If you have any query regrading Site, Advertisement and any other issue, please feel free to contact at deepankarpal07@gmail.com
दोस्तों आज हम जो कम्प्यूटर आस-पास देखते है , दरअसल वो पहले ऐसे नहीं हुआ करते थे। आज के कम्प्यूटर को ऐसा बनने में कई साल लग गए और कई पीढ़ियों से गुजरना पड़ा। इनमे कई हार्डवेयर कॉम्पोनेन्ट बदलते गए जिससे कम्प्यूटर आज लोगो के हथेली में आ गया है। तो आप सोच रहे होंगे की पहले समय के कंप्यूटर कैसे होते थे ? कैसे दिखते थे ? इन सब प्रश्न के उत्तर आज हम इसमें जानेंगे। कंप्यूटर की पीढ़ीया मुख्यतः कंप्यूटर की पीढ़ी को पांच भागो में बांटा गया है। या हम कह सकते है कि Hardware Components के आधार पर इन्हें पांच भागों में बांटा गया है। प्रथम पीढ़ी (1940-1956) इस पीढ़ी के कम्प्यूटर में मुख्यत निर्वात नली ( vaccum tube ) या diod वॉल्व का use किया जाता था। इस पीढ़ी के कम्प्यूटर आकर में बहुत बड़े होते थे क्योकि इसमें हजारो vaccume tube लगे होते थे। इसे रखने के लिए बहुत बड़ी जगह की आवश्यकता होती थी । जिसे ऑपरेट करने के लिए कई लोगो की जरूरत होती थी। वैक्यूम tube में लाइट होने के कारन इसमें ऊष्मा (Heat) बहुत ज्यादा होती थी। जिसे ठंडा करने के लिए बड़े बड़े AC लगाये जाते थे। यदि heat से कोई
Comments
Post a Comment
if you have any doubt please let me know